LTE और VOLTE क्या है और कैसे काम करता है



what is LTE and VOLTE :नमस्कार दोस्तों,आज मैं ये दावे से कह सकता हूँ की बहुतो को LTE और VOLTE क्या है है और कैसे कैसे काम काम करता है के बारे  में  पूरी जानकारी नहीं है सभी को यह मालूम है की हम  4G Mobile internet के समय  में प्रवेश कर चुके है, पहले 2G फिर अभी 3G से 4G Internet का  है आज कल हर कोई free voice calling और free unlimited 4G Internet के ऑफर भी  Relience JIO के बारे में ज्यादा लोग बाते कर रहे है जब से जिओ ने यह सब ऑफर दिया है तब से लोग केवल यही Question पूछ रहे हे की उनका Phone 4G support करता है या नहीं ,और तो और LTE and VOLTE में क्या अंतर है |



जैसा की हम सभी लोग जानते है आज का समय Internet 4G और Smart Phone का है आप लोगो ने जब नै स्मार्ट फ़ोन खरीदा होगा तब आपको उसके कवर पे LTE और VOLTE का निशान जरूर देखा होगा आपके मन में ये जरूर यह question उठा होगा कि आखिर ये LTE और VOLTE क्या है और काम कैसे  करता है तो इन्ही सभी doubts को क्लियर करने के लिए आज मने कुछ छानबीन कर के यह article LTE और VOLTE क्या है और काम कैसे करता है आज में आपको इन दोनों Technology के बारे बताउगा |

VOLTE क्या है (What is volte )

volte का मतलब होता है voice over long term evolution. यह भी 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है| LTE की तरह ही इसमें भी आप है हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते है| इस नेटवर्क के साथ अगर आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो साल आने की स्थिति में भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड में कमी नहीं आती है |


LTE क्या है (What is LTE )

LTE एक मोबाइल technology standard है इसका full form -Long Term Evolution.  आपको हमेशा से ये लग रहा होगा की आखिर क्यू LTE की बात हमेशा क्यू आती है जब भी हम 4G के बारे में कुछ कहे तो ,ऐसा इसलिए क्योकि 4G (Forth Generation ) यह नाम LTE Technology को दर्शाने के लिए दिया गया है दोनों 4G और LTE समान ही है यही एक जरूरी बात है की LTE सेट में Internet चाहिए दूसरे मोबाइल को कनेक्ट या कॉल करने के लिए


Theoretically देखा जाये तो LTE की डाउनलोड क्षमता है 100 MBits per  second और upload क्षमता है 50 MBits per second

LTE ने  CDMA और GSM Standard में टेक्नोलॉजिकल क्रांति लाई है ,जिसे हम कुछ साल पहले इस्तमाल करते थे। आजकल LTE नेटवर्क को हर जगह इस्तमाल किया जा रहा है ,Internet Service Provider धीरे-धीरे उनके नेटवर्क तो 3G से 4G में Upgrade कर रहे है

VOLTE के फायदे 

1. बेहतरीन Call quality - सबसे बड़ी उपलब्धि की बात यदि हम सोचे Volte की तो वह होगी इसके बेहतरीन Call quality देखा जाये तो 2G और 3G के मुकाबले 4G में ज्यादा Data ट्रांसफर हो सकता है एक प्रयोग से पता चला की VOLTE में Voice की quality तीन गुना 3G के मुकाबले और छह गुना 2G के मुकाबले यह बेहतर है जिससे की TONE की quality में खास फरक दिख सकता है | 

2. बेहतर बैटरी लाइफ - जिस किसी ने भी 4G का इस्तेमाल किया है उसे यह जरूर मालूम चला       होगा की Volte के इस्तेमाल से उनके फ़ोन  बैटरी लाइफ जरूर बड़ा होगा ऐसा इसलिए क्योकि जब भी आप एक कॉल करते या रिसीव करते है तब आपके फोन को दूसरे  स्विच करना पड़ता होगा जैसे की 4G to 2G और 3G ,जैसे 4G कॉल लगातार स्विचिंग नहीं होती है दुशरे नेटवर्क में ,यह कॉल ख़तम होने के बाद ये अपने नार्मल नेटवर्क में आ जाता है | लगातार Switching और बार-बार दूसरे की तलाश न होने के कारण यहाँ यूजर का ज्यादा बैटरी लाइफ मिल जाती है | 

LTE की कुछ सीमाएं 

जब LTE पहली बार आया तो ये क्या है और कैसे काम करता है ,क्या ये सही तरह से काम कर सकता है और न जाने कई सवाल उठ खड़े हुए देखा जाये तो हर चीज में कुछ न कुछ कमी होती है उसी तरह LTE में भी कुछ कमिया है जिसे मैंने नीचे प्रदर्शित किया है -

LTE तभी काम करता है जब हम कॉल करते है (dialler )उसके पास इंटरनेट होना अनिवार्य है और जो कॉल रिसीव करता है (receiver) के पास LTE enabled मोबाइल हो तो अच्छा है 


LTE को ऑपरेट करने के के लिए 4G coverage की आवस्यकता होती है और इसके बीने ये काम नही कर सकती और हम जानते है की 4G coverage हर जगह में मौजूद नहीं है जिसके कारण कॉल बार -बार काटने  की समस्या दिखाई दे सकती है | 


इसी समस्या को हटाने के लिए ही Network Manufacturers ने LTE को अपग्रेड कर के Volte बनाया है जिसके बिना internet connection के ही कॉल किया जा सकता है 

Comments

Popular posts from this blog

A to Z FULL FORM

RRB Group D Exam All Details: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल, ऐसे करें चेक

vodafone का यह long validity वाला प्लान airtel और jio के प्लान को टक्कर देने आ रहा हे