Posts

Showing posts from September 11, 2018

Jio की दूसरी सालगिरह, यूज़र को मिल रहा है 10 जीबी तक मुफ्त डेटा

Image
रिलायंस जियो अपनी दूसरी सालगिरह मना रही है। याद रहे कि कंपनी ने अपनी टेलीकॉम सेवाओं को सितंबर 2016 में लॉन्च किया था। बीते 24 महीनों में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। खासकर किफायती दाम में 4जी डेटा देकर। कंपनी का दावा है कि यूज़र इस नेटवर्क पर हर महीने कुल 240 करोड़ जीबी 4जी डेटा की खपत करते हैं। टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि 30 जून तक उसके नेटवर्क से 21.5 करोड़ सब्सक्राइबर जुड़े थे। दूसरी सालगिरह का जश्न मनाने के लिए Jio अपने ग्राहकों को ज़्यादा डेटा दे रही है। नए जियो सेलिब्रेशन पैक में यूज़र को 2 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिल रहा है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं... नए जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत, यूजर को 11 सिंतबर 2018 तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा का वाउचर मिलेगा। इस तरह से ग्राहकों को कुल 10 जीबी डेटा दिया जाएगा, अगर पैक की शुरुआत 7 सितंबर 2018 से हुई है। गैजेट्स 360 द्वारा पड़ताल किए गए अकाउंट में साफ-साफ लिखा था कि डेटा का फायदा हर दिन रात 12 बजे रीन्यू हो जाएगा। इसके बारे में जानकारी सबसे पहले टेलीकॉम टॉक द्वारा द...

WhatsApp के डेस्कटॉप वर्ज़न पर हो सकता है यह अहम बदलाव

Image
WhatsApp के डेस्कटॉप वर्ज़न से पहले भी यूज़र GIF भेज पाते थे। लेकिन अब खबर आई है कि व्हाट्सऐप के इस वर्ज़न पर जिफ सर्च वाले बटन की जगह बदल जाएगी। फिलहाल, इस फीचर में बदलाव पर काम चल रहा है। जानकारी मिली है कि अब व्हाट्सऐप वेब में इमोजी बटन के दाहिने तरफ जिफ सर्च करने वाला बटन आ जाएगा। बता दें कि ये दोनों ही बटन सेंड मैसेज की बायीं तरफ मौज़ूद रहेंगे। इसके अलावा जिफ कैटेगरी को भी सर्च बटन में जोड़ा जाएगा। वहीं, व्हाट्सऐप के स्टीकर्स फीचर को डेस्कटॉप वर्ज़न पर भी लाया जाएगा। व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारियों पर पैनी नज़र रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दावा किया है कि व्हाट्सऐप वेब पर जिफ सर्च बटन की जगह बदलने वाली है, जैसा कि नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर टेनोर और जीफी की मदद से जिफ ढूंढ पाएंगे। लेकिन भविष्य में जिफ कैटेगरी को भी जोड़ा जाएगा। मई 2018 में फेसबुक एफ 8 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स आ जाएंगे। जून 2018 में आई रिपोर्ट में स्टीकर्स को स्पॉट किया गया जिसमें खुशी, दुख, लव जैसे भावों...

JioPhone और JioPhone 2 पर Whatsapp हुआ उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

Image
रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन JioPhone और JioPhone 2 में वॉट्सऐप सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। JioPhone KaiOS ऑपेरटिंग सिस्टम पर काम करता है। ऐसे में यह वॉट्सऐप का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। यह पहली बार है जब वॉट्सऐप किसी नॉन-टच मोबाइल डिवाइस में रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, KaiOS के लिए यह नई एप यूजर्स को एक-दूसरे से बात करने का बेहतर और सुरक्षित तरीका मुहैया कराएंगी। JioPhone यूजर्स के लिए आया वॉट्सऐप:  यूजर्स को JioPhone में वॉट्सऐप मैसेजिंग, मल्टीमीडिया कंटेंट (फोटोज और वीडियोज) को भेजान व सेंड आदि फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही सभी मैसेजेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यूजर्स इससे आसानी से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड और सेंड कर सकते हैं। JioPhone में इस ऐप को ऐपस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने वॉट्सऐप का रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी JioPhone यूजर्स को 20 सितंबर 2018 तक इस ऐप का एक्सेस मिल जाएगा। जानें कैसे करें डाउनलोड:  इसके लिए सबसे पहले आपको JioStore में जाना होगा। इसके बाद WhatsApp सर्च करें। यहां से आप इसे डाउनलोड कर ...